LATEHAR : छात्र नेता उत्तम कुमार ने अवैध विद्यालयों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी।
लातेहार, झारखंड ।झारखंड छात्र मोर्चा के छात्र नेता उत्तम कुमार ने शनिवार को अपने निजी आवास पर प्रेस वार्ता कर बगैर अनुमति संचालित विद्यालयों एवं छात्रावासों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के संचालक जिस तरह से नियमों की अनदेखी कर संस्थान चला रहे हैं, वह शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है। बिना मान्यता, सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक संसाधनों के विद्यालयों का संचालन छात्रों के भविष्य और जीवन दोनों के लिए खतरा बन चुका है।
उत्तम कुमार ने 10 वर्षीय छात्र उज्ज्वल लोहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि आज उज्ज्वल है, कल कई और छात्र इसका शिकार हो सकते हैं। ऐसे विद्यालयों को तत्काल बंद कर संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो झारखंड छात्र मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक व्यापक आंदोलन करेगा।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ