LATEHAR : सीसी पंचायत में विधायक प्रकाश राम का जनसंवाद, कई समस्याओं का ऑन-स्पॉट समाधान।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा विधायक प्रकाश राम ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत सीसी पंचायत के विभिन्न गांवों व टोलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही समाधान कराया।
ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पेयजल, विवाह मंडप सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक प्रकाश राम ने कुछ गंभीर मुद्दों पर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर तत्काल समाधान सुनिश्चित किया, वहीं शेष समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया।
मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास और ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए पंचायतों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
भ्रमण के दौरान विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, देवेंद्र राम, विनोद उरांव, मिंकु साहू, मोहम्मद उमर, पवन गुप्ता, मदन यादव, विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ