LATEHAR : सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे सीआरपीएफ 11 बटालियन कैंप सरयू...!!

LATEHAR : सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे सीआरपीएफ 11 बटालियन कैंप सरयू...!! 

लातेहार, झारखंड  । 

स्थानीय समुदायों, विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच पुलिस एवं प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने तथा विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस बल द्वारा निरंतर समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी में आज सीआरपीएफ 11 बटालियन कैंप, सरयू  द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों एवं स्थानीय समुदाय के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पुलिस-प्रशासन और आम जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के बीच विभिन्न उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग एवं लेखन सामग्री प्रदान की गई, वहीं आम ग्रामीणों के लिए पानी की टंकी, सौर ऊर्जा लैम्प, कृषि कार्य हेतु फावड़ा एवं गैंती, साथ ही खानपान सामग्री जैसे पतीला, भगौना, डेगचा, स्टील थाली व ग्लास वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त परिधान सामग्री के रूप में साड़ी, लुंगी, गमछा, हवाई चप्पल एवं कंबल, आवागमन हेतु साइकिल तथा खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री—वॉलीबॉल, फुटबॉल, नेट, क्रिकेट बैट, बॉल, विकेट एवं क्रिकेट किट भी दी गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए ग्रामीणों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने ग्रामीणों से नक्सलियों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की तथा कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर गलत कदम न उठाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वयं एवं गांव के विकास के लिए किए जाने वाले सकारात्मक प्रयासों में पुलिस बल की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में कंपनी के कमांडेंट श्री यादगार बुनकर, सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह सिविक एक्शन कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने और प्रशासन तथा जनता के बीच विश्वासपूर्ण संबंध स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।





Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ