CHANDANKIYARI : हरदयाल बाबू विकास मंच के अध्यक्ष बनें भुखाली महाथा ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।हरदयाल बाबू विकास मंच की समिक्षा एवं मंच की पुनर्गठन की बैठक रविवार को हरदयाल शर्मा चौक चन्दनकियारी में की गई। अध्यक्षता सुधीर शर्मा व संचालन मंच के संस्थापक अध्यक्ष जगन्नाथ रजवार ने किया। वहीं मंच के संस्थापक सदस्य रुप चांद किस्कु,मधुसुदन महतो, बिरंची महाथा की निधन पर दो मिनट मौन धारण करने के उपरांत मंच के जगन्नाथ रजवार ने कहा कि हमें संगठन को वृहद बनाने के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण, उद्देश्य और मूल्यों के साथ कुशल मजबूत टीम और प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करते हुए। समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़कर वैसे लोगों को विकास के पथ-प्रदर्शक बना सके इसी आशा को लेकर हरदयाल बाबू विकास मंच की स्थापना हुई है।
जिसे वृहद बनाने के लिए मंच का पुनर्गठन करने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ मंच के अध्यक्ष भुखाली महाथा को मनोनीत किया गया। मौके पर दिलीप कुमार शर्मा, मिहिर कुमार शर्मा, सिताराम महाथा, दुर्योधन महाथा, राम प्रसाद टुडू, सुमन घोषाल, बी एस चौधरी, मुरली महाथा, सुरेश महाथा, परमेश्वर महतो, बासुदेव महाथा, पाण्डव महाथा, बिजय कुमार महतो, परमेश्वर महाथा, त्रिवेणी महाथा, भरत लाल ठाकुर, बासुदेव गोप, सुबल महतो, शान्ति राम रजवार, शिव राम सिंह, मनोज कुमार शर्मा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, अनादी महाथा, अर्जुन महाथा, सतीश चन्द्र शर्मा, संजय कुमार शर्मा, सुदाम सिंह चौधरी आदि शामिल रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ