LATEHAR : ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सक्रिय दिखे विधायक प्रकाश राम, जालिम खुर्द पंचायत के कई गांवों का किया भ्रमण।
लातेहार, झारखंड ।
लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रकाश राम ने रविवार को लातेहार सदर प्रखंड अंतर्गत जालिम खुर्द पंचायत के ग्राम जालिम गोवा, सबानो एवं बोडा गांव का व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी बुनियादी समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, आवास, पेंशन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
विधायक प्रकाश राम ने कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कराया। वहीं कुछ जटिल समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। भ्रमण कार्यक्रम से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, शंभू प्रसाद, कपिल प्रसाद, नीरज सिंह, नरेश यादव, विनोद प्रसाद, सूरजदेव प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ