CHANDANKIYARI : बोकारो जिला विधि लिपिक संघ के सदस्य विधि लिपि निरंजन रजक के पिताजी स्वर्गीय रघुनाथ रजक की श्राद्ध कर्म में शामिल हुए कई समाजसेवी ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।बोकारो जिला विधि लिपिक संघ के सदस्य विधि लिपि निरंजन रजक के 102 वर्षिय पिता रघुनाथ रजक की विगत 28 दिसम्बर को उनके पैतृक गॉंव महाल में निधन हो गई थी। बुधवार को उनके पैतृक गांव महाल में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ उसकी श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं किसान नेता सह चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार श्रद्धा कार्यक्रम में शामिल होकर उसके चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा,साथ ही उनके तस्वीर पर लोगों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्राद्ध कार्यक्रम में जेएलकेएम अ.जा.मोर्चा के केन्द्रीय संगठन मंत्री सिमन्त रजक, जिला महामंत्री राकेश कुमार महतो, अंकित कुम्भकार, परमेश्वर महतो, श्रीकांत महतो, अरविंद कुमार महतो, राजु महतो उनके पुत्र उमापद रजक, रामपद रजक, निरंजन रजक समेत बड़ी संख्याओं में समाजसेवी, राजनीतिक दलों के नेता व ग्रामीणों शामिल रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ