LATEHAR : प्राचीन शिव मंदिर परिसर लातेहार में अवस्थित श्री शिव शनि देव मंदिर के छठे वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम नौ जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा ।

 LATEHAR : प्राचीन शिव मंदिर परिसर लातेहार में अवस्थित श्री शिव शनि देव मंदिर के छठे वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम नौ जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा  । 

लातेहार, झारखंड।

प्राचीन शिव मंदिर परिसर लातेहार में अवस्थित श्री शिव शनि देव मंदिर के छठे वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम नौ जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के मुरली प्रसाद अग्रवाल एवं बिट्टू अग्रवाल ने बताया कि नौ जनवरी की प्रातः आठ बजे से मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गोसे होते हुए औरंगा नदी तट पहुंचेगी. यहां वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कलशों में नदी का पवित्र जल भरा जाएगा. इसके बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंचेगी. यहां कलशों की स्थापना कर वेदी पूजन और शनिपाठ किया जाएगा. संध्या में आरती की जाएगी. जबकि 10 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से पूजन, अभिषेक और रुद्राभिषेक और हवन किया जाएगा. जबकि अपराह्न 12:00 बजे से भंडारा का उद्घाटन किया जाएगा. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में पंकज पांडेय सपत्नीक भाग लेंगे. श्री शिव शनि देव मंदिर समिति ने इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के अपील की है.






Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ