CHANDANKIYARI : पूरा नहीं हुआ शहीदों का सपना: जगन्नाथ ।

CHANDANKIYARI : पूरा नहीं हुआ शहीदों का सपना: जगन्नाथ  । 


चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।

झारखण्ड आन्दोलन के क्रान्तिदूत श्रीप्रसाद महतो, तिलकधारी महतो एवं जयलाल महतो की 44 वीं शहादत दिवस पर सियालजोरी गॉंव में मनाई गई. शहादत दिवस पर छात्र छात्राओं की बीच चित्रांकन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं किसान नेता सह चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार शामिल होकर शहीदों की मुर्ति पर माल्यार्पण अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। श्री रजवार ने कहा कि झारखण्ड में शहीदों का लम्बा इतिहास रहा है। जिन्होंने जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए भाषा, संस्कृति और झारखण्डी अस्मिता के लिए अपना बलिदान दिया है, ऐसे वीर सपूतों को नमन है। उनका सपना था कि शोषणमुक्त, समतामूलक समाज का निर्माण हो, समृद्धशाली और खुशहाल झारखण्ड बने, लेकिन राज्य गठन के बाद उत्पात व उन्माद के हाथों में सत्ता चले जाने से आज झारखण्ड 25 वर्ष में गुजर रही है। जहां युवा पलायन करने में विवस हो रहे है। पलायनों लगातार मौतों का शिकार हो रहे है। जिसकी रोक थाम के बजाय सरकार पलायनों की मृत शव को पलायन के पैतृक गांव तक पहुंचाकर सहानाभुति बटोरने में लगी है। महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है, एम्बुलेंस के अभाव में रोगी को दोला में अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, कड़ाके के ठंड से निजात के लिए सरकार द्वारा जरूरतमंदों को कम्बलों का सरकार व उनके प्रतिनिधि सिर्फ व सिर्फ कागजी प्रदान किया जा रहा है। ऐसे समय में उन शहीदों के सपने का झारखण्ड बनाने की जरुरत है। मौके पर जेएलकेएम अ.जा. मोर्चा के केन्द्रीय संगठन मंत्री सिमन्त रजक, प्रखण्ड महिला मोर्चा के अध्यक्षा कुमारी बिनती, आजसु प्रखण्ड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार महतो, भाजपा नेता जेपी महतो, गौरा चांद महतो, वरिष्ठ पत्रकार मनोज महतो, गौउर महतो, झामुमो संस्थापक सदस्य दुर्गा चरण महतो, बोकारो विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी राजेश महतो, अंकित कुम्भकार, राकेश कुमार महतो, शिक्षक निरंजन महतो, लालधारी महतो, मुरली धर महतो, अनिल महतो, उत्तम कुमार महतो, राजु महतो, मुकेश महतो आदि शामिल रहे।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ