LATEHAR : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लातेहार को हार्ड स्टेशन घोषित करने की मांग, सांसद को सौंपा ज्ञापन।
लातेहार,झारखंड ।स्थानीय अभिभावकों ने चतरा सांसद कालीचरण सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार को हार्ड स्टेशन बनाने की मांग की है. ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा है कि पहले पीएम श्री केद्रीय विद्यालय, लातेहार हार्ड स्टेशन की श्रेणी में आता था. हार्ड स्टेशन रहने के कारण विद्यालय में नियमित शिक्षकों के अलावा गैर शैक्षणिक कर्मियों की स्वीकृृत बल के अनुरूप पदस्थापना केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा किया जाता था. लेकिन वर्ष 2023 में इस विद्यालय को सामान्य श्रेणी में कर दिया गया है. इससे नियमित शिक्षकों की पदस्थापा की बाध्यता समाप्त हो गयी. वर्तमान में इस विद्यालय में स्वीकृत 48 पदों के विरूद्ध मात्र 19 शिक्षक की पदस्थापित हैं. शेेेष शिक्षकों को अनुबंध आधारित शिक्षकों से पठन पाठन का कार्य लिया जा रहा है. संविदा आधारित शिक्षकों की दक्षता नियमित शिक्षकों की तुलना में काफी कम होती है. इस कारण विद्यालय की शैक्षणिक गणुवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अभिभावकोंं ने कहा कि लातेहार नक्सल प्रभावित और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा जिला है. इस विद्यालय में अजा और अजजा समेंत सभी वर्गों के छात्र व छात्रायें शिक्षा ग्रहण करते हैं. हार्ड स्टेशन संबंधी मानकों को पूरा करने केे बावजूद भी इस विद्यालय को इस श्रेणी से हटा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. सांसद ने इस पर संबंधित विभाग से बात करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन सौंपने वालों में विद्याल समिति के सदस्य आशीष टैगोर, चंद्रप्रकाश सिंह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिप सदस्य विनोद उरांव, जीतेंद्र कुमार, अरविंद कुमार पांडेय, दीपक कुुुुुमार, प्रमोद कुमार, देवनाथ उरांव, राजीव रंजन आदि का नाम शामिल है.
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ