LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण, बोधगया में किया महाबोधि मंदिर दर्शन।

LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण, बोधगया में किया महाबोधि मंदिर दर्शन। 

लातेहार, झारखंड  । 

लातेहार धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा षष्ठ से कक्षा नवम तक के भैयाओं ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार के बोधगया का भ्रमण किया। इस अवसर पर छात्रों ने विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के दर्शन कर भगवान महात्मा बुद्ध के जीवन, तपस्या और उपदेशों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। भ्रमण कार्यक्रम में कुल 109 भैया शामिल हुए, जिनके साथ 9 आचार्य तथा 6 चालक व सहायक उपस्थित रहे।


इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को देश की गौरवशाली विरासत, संस्कृति और सभ्यता से परिचित कराना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने इस भ्रमण को शिक्षाप्रद, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य सुरेश कुमार ठाकुर, कपिल देव प्रमाणिक, रितेश रंजन गुप्ता, फूलचंद कुमार सिंह, दीपक कुमार दास, सलमान होजाईसा, रविंद्र साहू, अभिषेक अनिल एवं अभिषेक दूबे की सराहनीय भूमिका रही।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ