LATEHAR : लातेहार माको मोड़ पर रज़ा टूर ऑफ इंडिया व इस्लामी जनरल स्टोर का उद्घाटन।

 LATEHAR : लातेहार माको मोड़ पर रज़ा टूर ऑफ इंडिया व इस्लामी जनरल स्टोर का उद्घाटन। 

लातेहार,झारखंड ।

 शहर के माको मोड़ के समीप रज़ा टूर ऑफ इंडिया एवं इस्लामी जनरल स्टोर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिले के अनेक उलमाए किराम, हाफिज़, क़ारी और दानिश्वर हजरात की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई। नव उद्घाटित इस्लामी जनरल स्टोर में इस्लाम से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुएं किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां टोपी, जुब्बा, नक़ाब, अत्तर, सुरमा सहित हर प्रकार की इस्लामी सामग्री ग्राहकों के लिए सहज रूप से उपलब्ध रहेगी।

उद्घाटन समारोह में हजरत मौलाना मुफ्ती मुदस्सीर आलम, मुफ्ती मोहसिन आज़म, क़ारी जियाउद्दीन, मौलाना नजीर हुसैन, हाफिज वसीम अकरम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर हाजी मंजर हसन, फाउंडर—रज़ा टूर ऑफ इंडिया—ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।इनमें नूरुलऐन रज़ा (पुत्र: क़ारी इरफान रज़ा जियाई, उम्र 5 वर्ष) तथा छात्रा कनीज़ फातिमा (पुत्री: हाफिज अफजल हुसैन, उम्र 7 वर्ष) दो नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा कुरआन मजीद की तालीम की शुरुआत कराई गई, जिनके लिए उपस्थित लोगों ने नेक दुआएं कीं।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ