LATEHAR : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026, सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन।
लातेहार, झारखंड ।
आज 18 जनवरी, यानी रविवार को भारी वाहनों की ओवरलोड जाँच की गयी एवं ऑन स्पॉट चालान की गयी ।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के अंतर्गत आज दिनांक 18-01-2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी,लातेहार श्री उमेश मंडल के नेतृत्व में बालूमाथ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
तथा उन्हें सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई | यातायात के नियम का उलंघन करने वाले चालकों से दंड शुल्क वसूला गया |
कुल वाहन जाँच- 54
कुल चालान-6
कुल वसूली की गयी दंड राशि- 68500
Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ