RANCHI :*V.B.G.RAM.G बिल 2025 के विरोध में झामुमो का एकदिवसीय धरना - प्रदर्शन*
*रांची,झारखंड ।*भाजपा सरकार द्वारा लाए गए V.B.G.RAM.G बिल 2025 के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की रांची जिला समिति की ओर से शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समीप एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरने में शामिल कार्यकर्ताओं ने बिल को ग्रामीण विरोधी और रोजगार खत्म करने वाला बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।
धरना को संबोधित करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि यह बिल ग्रामीण रोजगार, स्थानीय स्वशासन और आम जनता के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इस बिल के माध्यम से गांवों से रोजगार छीनने और कॉर्पोरेट हितों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह बिल लागू हुआ तो गांवों में बेरोजगारी बढ़ेगी और स्थानीय लोगों के हक-हकूक कमजोर होंगे। उन्होंने सरकार से जनविरोधी नीतियों को वापस लेने और ग्रामीण हितों की रक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
धरना-प्रदर्शन के दौरान पार्टी के हरे झंडों के साथ कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस बिल पर पुनर्विचार नहीं किया तो झामुमो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा।
धरना कार्यक्रम को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल बना रहा, वहीं आम नागरिकों ने भी इस बिल को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कीं।
इस मौके पर झामुमो रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, राज्यसभा सांसद महुआ मंजी,झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, मकबूल अहमद आज़ाद, आलम अंसारी सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ