LATEHAR : मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में झामुमो का विशाल धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना ।

LATEHAR : मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में झामुमो का विशाल धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना । 


लातेहार, झारखंड  । 

लातेहार समाहरणालय परिसर में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जिला इकाई द्वारा एक विशाल एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह धरना केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (मनरेगा) का नाम बदलकर वीबी जी राम जी कानून करने के प्रस्ताव के विरोध में आयोजित किया गया।


धरना में जिले भर से बड़ी संख्या में झामुमो के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष वैद्यनाथ राम, जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना उरांव, जिला प्रवक्ता शमशेर खान, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सुशील कुमार यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नाम बदलने की राजनीति के जरिए महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने कहा कि यह केवल योजना का नाम बदलने का मामला नहीं, बल्कि गांधी विचारधारा पर हमला है। धरना के दौरान सड़क से सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी गई और “शिबू सोरेन अमर रहें”, “हेमंत सोरेन जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए गए। इस धरना से जिले की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है और आने वाले दिनों में झामुमो व भाजपा के बीच टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ