LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस पर साहबजादों के बलिदान को नमन ।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहबजादों के सर्वोच्च बलिदान और अदम्य साहस की स्मृति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुना और उनके विचारों से प्रेरणा प्राप्त की।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में साहबजादों के शौर्य को नमन करते हुए बच्चों और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने वीर बाल दिवस के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित प्रतिभाशाली बच्चों का उल्लेख कर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस डिजिटल सत्र में छात्रों ने अनुशासनपूर्वक सहभागिता की। उन्होंने कहा कि साहबजादों का बलिदान हमें धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने स्वर्णिम भारत के निर्माण हेतु शिक्षा, अनुशासन और सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ