LATEHAR : डॉ. चंदन सिंह ने एसएलआरएम कर्मियों के बीच किया कंबल वितरण।
लातेहार, झारखंड ।चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह के सौजन्य से रविवार को बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर में सफाई कार्य में लगे एसएलआरएम कर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सांसद प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े डॉ. चंदन सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. चंदन सिंह ने कहा कि एसएलआरएम कर्मी शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं और ठंड के मौसम में उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा का ध्यान रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि सांसद कालीचरण सिंह सदैव जनसेवा और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। कंबल पाकर सफाई कर्मियों ने खुशी जताई और सांसद एवं डॉ. चंदन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ