LATEHAR : झारखंड भुईयां समाज विकास समिति का सम्मेलन, धर्म परिवर्तन, शिक्षा और एकजुटता पर चर्चा

LATEHAR : झारखंड भुईयां समाज विकास समिति का सम्मेलन, धर्म परिवर्तन, शिक्षा और एकजुटता पर चर्चा । 

लातेहार, झारखंड  । 

लातेहार पहाड़पुरी में रविवार को झारखंड भुईयां समाज विकास समिति द्वारा सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भुईयां समाज के जिला अध्यक्ष राजू भुईयां ने की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना और उसकी समस्याओं पर   विचार करना है।


राजू भुईयां ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भुईयां समाज के लोग बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन की ओर जा रहे हैं। इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने को लेकर लातेहार उपायुक्त को आवेदन देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों के जातीय एवं खतियानी अधिकारों पर भी विचार होना चाहिए। समाज के लोगों से उन्होंने अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और अपने समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि समाज से भटकने वालों के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार जैसे कठोर कदम भी उठाए जा सकते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव राम भुईयां ने कहा कि समाज आज भी तिलक-दहेज जैसी कुप्रथाओं और शिक्षा की कमी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि लाखों की आबादी होने के बावजूद समाज के लोग प्रशासनिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में नगण्य हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने धर्म परिवर्तन को आत्मिक शांति की तलाश बताया, लेकिन कहा कि वास्तविक सुख-शांति अपने समाज और संस्कृति में ही निहित है। सम्मेलन में झामुमो नेता सौरभ श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भुईयां समाज के विकास के प्रति सदैव संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि लातेहार जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के माध्यम से जल्द ही समाज के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी।कार्यक्रम में धर्मजीत भुईयां, सक्केश्वर भुईयां, विनोद कुमार भुईयां, कांति भुईयां, राजबली भुईयां, उपेंद्र भुईयां, राजदेव भुईयां, सीकेश्वर भुईयां, सिकंदर भुईयां, महेश भुईयां, रीना देवी, ललन भुईयां सहित सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहे।





Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ