LATEHAR : विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन !

  LATEHAR : विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ! 

लातेहार, झारखंड  । 

लातेहार जिला एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में 01 दिसम्बर, सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित एसटीआई सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी/एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता और समय पर जांच कराना है।


उन्होंने जिले में एड्स नियंत्रण से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. शोभना टोपनो, डीआरसीएचओ डॉ. मार्सा टोप्पो, डीपीएम निर्मल दास, डीपीसी उदय शरण प्रसाद सहित जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन ने एड्स के लक्षण, बचाव, उपलब्ध उपचार और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया।एनटीपीसी/एसटीआई सेंटर की टीम और

परामर्शदाताओं ने लोगों को एचआईवी जांच की अनिवार्यता, सुरक्षित जीवनशैली और सामाजिक कलंक समाप्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि यदि कोई गर्भवती महिला एचआईवी पॉज़िटिव पाई जाती है, तो सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव की सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ