LATEHAR : *स्वदेशी मेले में वाटिका खंड के भैया-बहनों का उत्साहपूर्ण शैक्षिक भ्रमण*।
लातेहार, झारखंड।धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वाटिका खंड के कक्षा प्रथम के भैया-बहनों ने सोमवार को स्वदेशी मेले का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय की आचार्या पूनम गुप्ता एवं रूबी कुमारी उनके साथ रहीं।भैया-बहनों ने मेले में प्रदर्शित रंग-बिरंगे खिलौने, परिधान, बैग तथा रसोई में उपयोग होने वाली विभिन्न स्वदेशी सामग्रियों को देखकर गहरी रुचि और उत्साह प्रकट किया। बच्चों ने विशेष रूप से भेलपुरी और तरह-तरह की मिठाइयों का स्वाद लेते हुए मेले का भरपूर आनंद लिया।
दीदी जी ने भैया-बहनों को स्वदेशी वस्तुओं के महत्व, उपयोगिता और उनके दैनिक जीवन में प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में जागरूकता और सांस्कृतिक जुड़ाव विकसित करते हैं।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ