LATEHAR : शिक्षा विभाग में बना भ्रष्टाचार का अड्डा,जिला परिषद सदस्य ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार जिले के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मनिका जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह ने शुक्रवार को शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) द्वारा संतोष पांडे, जो राजकीय मध्य विद्यालय मेराल हेरहंज में पदस्थापित हैं, की प्रतिनियुक्ति जिला मुख्यालय में करवाई गई है, जहां उनसे कथित रूप से शिक्षकों से उगाही का काम लिया जा रहा है।
सिंह ने कहा कि जिले भर के शिक्षकों में भय का माहौल है और लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि संतोष पांडे और राजीव कुमार मिलकर शिक्षकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। जो शिक्षक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा निशाना बनाया जाता है। बलवंत सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इस वर्ष हुई प्रोन्नति प्रक्रिया में संलिप्त लोगों की कॉल डिटेल निकालकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ