LATEHAR : विद्यालयों की मनमानी पर छात्र नेता का प्रहार, कार्रवाई की उठी मांग।

 LATEHAR : विद्यालयों की मनमानी पर छात्र नेता का प्रहार, कार्रवाई की उठी मांग। 

लातेहार, झारखंड  । 

मनिका प्रखंड क्षेत्र में जहां सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही है, वहीं अधिकांश निजी विद्यालय शिक्षा को कमाई का साधन बना चुके हैं। क्षेत्र में संचालित करीब 95 प्रतिशत निजी स्कूलों के पास यूडाइस कोड तक नहीं है, फिर भी शिक्षा विभाग इन अनियमितताओं पर आंख मूंदे हुए है। कई विद्यालय अपने पंपलेटों में खुद को सीबीएसई पैटर्न या मान्यता प्राप्त बताकर अभिभावकों को भ्रमित करते हैं, जबकि वास्तविकता इसके बिलकुल विपरीत है।इन मुद्दों पर छात्र नेता उत्तम कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रखंड के कई निजी विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं और इनमें बिना मेरिट वाले शिक्षक पढ़ा रहे हैं। कुछ विद्यालय संचालक तो अपनी गलत कमाई को छिपाने के लिए स्कूल खोलकर बैठे हैं।उन्होंने मांग की कि प्रशासन ऐसे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तुरंत कार्रवाई करे और मानकों को पूरा नहीं करने वाले स्कूलों को बंद किया जाए।उत्तम कुमार ने कहा कि निजी विद्यालय बिना प्रबंधन समिति के मनमानी कर रहे हैं। बढ़ती फीस से अभिभावक परेशान हैं और कई ने इस संबंध में उनसे संपर्क भी किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जल्द ही प्रशासन से व मंत्री से वार्ता कर अभिभावकों को राहत दिलाई जाएगी।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ