CHANDANKIYARI : आसनबनी,तिरंगा मोड़ के होटल संचालक सुबोध कुम्भकार की निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन ।

CHANDANKIYARI : आसनबनी,तिरंगा मोड़ के होटल संचालक सुबोध कुम्भकार की निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन । 

चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड । 

चन्दनकियारी प्रखण्ड के आसनबनी, तिरंगा मोड़ के होटल संचालक दूरदर्शी युवा सुबोध कुम्भकार की निधन पर शुक्रवार को सुफल रजवार मार्केट परिसर तिरंगा मोड़, आसनबनी में व्यवसायियों ने शोकसभा आयोजन कर उनके चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि उपरांत उनकी पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट मौन धारण कर शोक व्यक्त किये। मौके पर सजल गोस्वामी, विनोद शर्मा, सुदाम गोस्वामी, युधिष्ठिर टुडू, दिनेश कुम्भकार, अरुप चटर्जी, डॉक्टर महतो, प्रफुल्य कुम्भकार के अलावे किसान नेता सह चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार, जेएलकेएम नेता अंकित कुम्भकार, वार्ड सदस्य विश्वनाथ कुम्भकार, बबलु गोस्वामी, राजकुमार कुम्भकार, अनन्त कुम्भकार आदि शोक सभा में शामिल होकर शोक संवेदना प्रकट किया।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ