RAMGARH : पुलिस प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन।
◆पुलिस प्रशासन ने मैच जीता ।
◆विधायक ममता देवी ने किया पुरस्कृत।
गोला,रामगढ़, झारखंड ।एस. एस. +2 हाई स्कूल गोला के मैदान में रविवार को पुलिस प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक मैच में पुलिस प्रशासन की टीम विजेता रही। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एएसआई तहसीन अहमद को दिया गया। सर्वप्रथम मैच का उद्घाटन काँग्रेस नेता बजरंग महतो ने विधिवत फीता काटकर किया। साथ ही राष्ट्रगान के साथ मैच का शुभारंभ हुआ।
अम्पायर मो. अजमल और शिवप्रकाश ने पुलिस प्रशासन टीम के कप्तान एसआई अभिषेक कुमार और पत्रकार टीम के कप्तान मनोज मिश्र के बीच टॉस कराया। टॉस जीतकर पत्रकार टीम के कप्तान मनोज मिश्र ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम 12 ओवर में 210 रन बनाई। पत्रकारों की टीम ने रन का पीछा करते हुए 56 रन में पूरी टीम सिमट गई। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने दोनों टीमों के खिलाडियों को सम्मानित किया। साथ ही दोस्ताना मैच की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन से समन्वय बरकरार रहने की सम्भावना व्यक्त की।
पुलिस प्रशासन टीम की ओर से पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार, एस आई अमित कुमार, रंजन ओझा, प्रभात रंजन, तहसीन अहमद, राजकुमार बेदिया, सुखदेव साव, सन्नू मुंडा, सुजीत कुमार दास, अनुज कुमार सिंह, सुरेश यादव, सुभाष कुमार, अनामुल अंसारी तथा पत्रकारों के टीम में मनोज मिश्र, लालकिशोर महतो, मोबिन अख्तर, श्रीकांत महतो, सुजीत सिन्हा, प्रदीप बर्मन, राजकुमार, जितेन्द्र कुमार, संतोष चौधरी, अंजनी कुमार, टेकलाल महतो, दानिश पटेल, दिलीप करमाली, असफाक, इरफ़ान, सत्यप्रकाश शामिल हुए। मौके पर प्यारेलाल महतो, संतोष सोनी, अकबर, जितेंद्र साहू, विनीत प्रभाकर, अभिषेक सिन्हा मौजूद थे।
Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ