LATEHAR :तरवाडीह में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविर का सफल आयोजन।

   LATEHAR :तरवाडीह में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविर का सफल आयोजन। 


लातेहार, झारखंड।। 

लातेहार जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत तरवाडीह पंचायत में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविर का आयोजन पंचायत सचिवालय परिसर में किया गया। शिविर में ग्रामीणों की बड़ी भीड़ उमड़ी और सैकड़ों लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, पंचायत मुखिया राधा देवी, पूर्व मुखिया जुलेश्वर लोहरा, बीपीओ मो. कमाल और उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की।

एसडीओ अजय रजक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से गांव–गांव शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान हो सके। बीडीओ मनोज तिवारी ने बताया कि शिविर में आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, राशन कार्ड सुधार, मनरेगा जॉब कार्ड, अबुआ आवास, मईया समान योजना तथा पेंशन योजनाओं से जुड़े आवेदन स्वीकार किए गए।

जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार ने शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की। पंचायत मुखिया राधा देवी ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों को बड़ी सुविधा प्रदान करते हैं। दिनभर विभिन्न काउंटरों पर आवेदन लिए गए, कई मामलों का तत्परता से निपटारा हुआ। मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार, पंचायत सेवक मनीष कुमार, रोजगार सेवक अमित कुमार सहित प्रखंड व पंचायत के कई कर्मी उपस्थित थे।शिविर का आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ