LATEHAR : कोयला खान में डीवीसी अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों की बैठक संपन्न।

LATEHAR : कोयला खान में डीवीसी अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों की बैठक संपन्न। 

लातेहार,झारखंड ।

 डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोयला खान के कैंप कार्यालय में डीवीसी पदाधिकारियों और कोयला ट्रांसपोर्टरों के बीच दिन बृहस्पतिवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक हुई। बैठक में तुबेद खान से कुसमाही और बीराटोली कोल साइडिंग तक कोयला परिवहन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।


डीवीसी की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक अरविंद कुमार ठाकुर, उप महाप्रबंधक (यांत्रिक) एलेक्जेंडर कुजूर, उप महाप्रबंधक (खनन) मिथिलेश कुमार और प्रबंधक जय प्रकाश मौजूद रहे। ट्रांसपोर्टरों की ओर से मोहर सिंह, उमर आलम, ब्रजेश सिंह, बिनोद सिंह, विशाल और कौशिक शामिल हुए। ट्रांसपोर्टरों ने मुरूप बाईपास रोड तथा मुरूप से नवादा मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की। उनका कहना था कि खराब सड़क के कारण परिवहन में देरी होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ