LATEHAR : कबरी व झाराटांड की जर्जर सड़क पर कार्रवाई की मांग तेज, आजसू ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।

  LATEHAR : कबरी व झाराटांड की जर्जर सड़क पर कार्रवाई की मांग तेज, आजसू ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन। 

गारु, लातेहार, झारखंड  । 

गारु प्रखंड क्षेत्र के रुद पंचायत अंतर्गत ग्राम कबरी और झाराटांड में वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों औरअधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जानकारी मिलने के बाद गारु आजसू प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिंह ने सड़क समस्या को गंभीरता से उठाते हुए अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीडीओ के नाम प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कबरी और झाराटांड गांव में पिछले दो वर्षों से लगातार बारिश के चलते सड़क पर 7 से 8 फुट तक गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

आशीष सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रखंड प्रशासन जल्द ही सड़क मरम्मत के लिए ठोस कदम नहीं उठाता है, तो आजसू कार्यकर्ता और ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मौके पर आजसू प्रखंड प्रवक्ता चंचल कुमार सिंह, प्रखंड सचिव शुभम सिंह, उपाध्यक्ष उत्तम कुमार सिंह, राजहंस पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ