CHANDANKIYARI : चास बोकारो में संयुक्त किसान मोर्चा की और से 26 नवंबर को आक्रोश जुलुस प्रदर्शन मार्च ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।संयुक्त किसान मोर्चा की 26 नवंबर को धर्मशाला मोड़ चास से जिला मुख्यालय बोकारो तक आक्रोश जुलुस प्रदर्शन मार्च कर किसानों की उपज फसलों की एमएसपी की कानुनी गारंटी, चास-चन्दनकियारी के किसानों को थोंपी जा रही नयी सर्वे सेटेलमेंट की व्यापक त्रुटिपूर्ण खतियान की रद्द, इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कम्पनी ने किसानों की खेतिहर जमीन पर जल जमाव, बीपीसीएल कम्पनी ने आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा, बिजली प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक, खाद बीज कृषि यंत्रों आदि का सब्सिडी मुल्यों पर दी जाय, बोकारो स्पात संयंत्र के 19 विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा दी जाय।
वनाधिकार कानून 2006 को पुर्ण रुप से लागू तथा वन संरक्षण अधिनियम 2022 को रद्द किया जाए। धान की सरकारी खरीद मुख्य 3500 प्रति क्विंटल किया जाए,जैसे ज्वलंत मुद्दों की निदान को लेकर उपायुक्त बोकारो को ज्ञापन सौंपने की तैयारी करते हुए।औपचारिकता पुरी करते हुए। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक कुमुद महतो, हरिपद महतो एंव जगन्नाथ रजवार ने संयुक्त रूप उपायुक्त बोकारो से किसानों की ज्वलंत समस्याओं को सुनने व निदान समय देने की मांग तथा अनुमंडल अधिकारी चास को विधि-व्यवस्था सुनिश्चित हेतु सूचना दी।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ