LATEHAR : 25वें झारखंड स्थापना दिवस पर बनवारी साहू महाविद्यालय में सफल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।
लातेहार, झारखंड।25वें झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बनवारी साहू महाविद्यालय में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता श्री राम सिंह ने अपना 12वां रक्तदान कर सामाजिक सरोकारों के प्रति सराहनीय योगदान प्रस्तुत किया। उनके इस प्रेरक कार्य ने महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं में भी उत्साह का संचार किया।
रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों और स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रमुख रूप से चन्दन कुमार, चंदा रानी, ज्योति कुमारी, कविता कुमारी, सादिक अंसारी, कैफे आलम, सुनीता कुमारी सहित कई अन्य प्रतिभागियों ने रक्तदान कर मानव सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिए रक्त संग्रह करना, जिसमें महाविद्यालय परिवार ने एकजुट होकर सफलता प्राप्त की। आयोजकों ने सभी रक्तदानकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में मानवता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand, India)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ