LATEHAR : झारखंड स्थापना दिवस के सिल्वर जुबली पर 19 नवंबर को कव्वाली का आयोजन - रामचंद्र सिंह।
लातेहार, झारखंड ।
मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस के सिल्वर जुबली अवसर पर 19 नवंबर को कव्वाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बेतला नेशनल पार्क के समीप अखरा मैदान में नेशनल सोशल यूथ कमेटी की बेतला–पोखरी–बरवाडीह इकाई द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान आलम, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। महोत्सव में देश के प्रसिद्ध कव्वाल अनीश शाबरी और सिंगर सलमान अली अपनी प्रस्तुति देंगे।
विधायक सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन पूर्वजों के सपनों को साकार करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने विकास, शिक्षा और जागरूकता को प्राथमिकता देने पर बल दिया। साथ ही रक्तदाताओ से रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदायों के बीच एकता और सौहार्द का संदेश फैलाना है। ऐसे आयोजन क्षेत्र में भाईचारे की भावना को और मजबूत करते हैं।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ