RAMGARH : गोला थाना में नई पहल,थाना आने वाले लोगों का अतिथि की तरह होगा आदर सत्कार ◆थाना आने वाले लोगों को चाय,काॅफी और शुद्ध पेयजल देकर किया जाएगा स्वागत ◆एसडीपीओ ने चाय,काॅफी बनाने वाले मशीन और शुद्ध पेयजल का किया उद्घाटन।

 RAMGARH : गोला थाना में नई पहल,थाना आने वाले लोगों का अतिथि की तरह होगा आदर सत्कार 

◆थाना आने वाले लोगों को चाय,काॅफी और शुद्ध पेयजल देकर किया जाएगा स्वागत 

◆एसडीपीओ ने चाय,काॅफी बनाने वाले मशीन और शुद्ध पेयजल का किया उद्घाटन। 

गोला, रामगढ़, झारखंड  । 

पुलिस महानिरीक्षक बोकारो सुनील भास्कर एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को रामगढ़ जिले के गोला थाना में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने को लेकर नई पहल की शुरुआत की गयी। इस पहल से पुलिस-पब्लिक मीट को भी बढ़ावा मिलेगा। गोला थाना आने वाले आगंतुकों के आदर सत्कार के लिए नई पहल की शुरुआत करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद एवं पुलिस निरीक्षक गोला पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से चाय-काॅफी बनाने और गर्म पानी करने वाली इलेक्ट्रिक मशीन एवं शुद्ध पेयजल का विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।

◆सामुदायिक पुलिसिंग को मिलेगा बढ़ावा 

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि थाना आनेवाले आगंतुकों के लिए इस पहल की शुरुआत की गयी है। थाना पहुँचने पर आगंतुकों को सबसे पहले बैठने के लिए कुर्सी और चाय,काॅफी एवं शुद्ध पेयजल देकर अतिथि की तरह अब से आदर सत्कार किया जायेगा।


ये पुलिस की एक नई पहल है जो जिले के गोला थाना से इसकी शुरुआत हुई है। इस पहल से पुलिस एवं आम जनता के बीच दूरी घटेगी एवं सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, संजय कुमार गोराई, प्रभात रंजन, बहादुर महतो, सोनू मुंडा,  राजकुमार बेदिया सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।





Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ