RANCHI :*रांची के एचईसी सेक्टर-3 छठ घाट पर मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने परिवार संग दिया संध्या अर्घ्य*
*रांची, झारखंड।*
राजधानी रांची के एचईसी सेक्टर-3 तालाब स्थित छठ घाट पर आज संध्या अर्घ्य के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करने के लिए हजारों श्रद्धालु जलाशय किनारे एकत्र हुए, वहीं पूरा वातावरण “जय छठी मइया” के जयघोष से गूंज उठा।
राज्य की मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने भी अपने परिवार संग पहुंचकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की। जैसे ही अस्ताचलगामी सूर्य की सुनहरी किरणें जल में प्रतिबिंबित हुईं, पूरा घाट आस्था, विश्वास और भक्ति की छटा से आलोकित हो उठा।
वही मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कहा "यह पर्व केवल पूजा नहीं, बल्कि मां और माटी से जुड़ी लोक आस्था का उत्सव है — जहां हर व्रती स्त्री अपनी पीड़ा, प्रेम और प्रार्थना को सूर्यदेव को समर्पित करती है। डूबते सूरज को नमन करती व्रती महिलाओं के साथ जब जल में दीपों की लौ टिमटिमाने लगी, तो मानो पूरी सृष्टि भक्ति के रंग में रंग गई।
छठ पर्व का संदेश साफ है, भक्ति में शक्ति है, उपवास में अनुशासन है, अंधकार में विश्वास है, और जल में तपस्या का तेज।
हर दीपक, हर गीत और हर अर्घ्य यही संदेश दे रहा था,जीवन बदलता है, पर आस्था अमर रहती है।
छठ पूजा के संध्या अर्घ्य पर समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ।"
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ