Cyclone Montha : *चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आज आंध्र तट से टकराना शुरू, हवा की रफ़्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे; चेन्नई-ओडिशा-झारखंड में अलर्ट*
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आज आंध्र प्रदेश में दस्तक दे दी है। लैंडफॉल मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास होने की संभावना है। वर्तमान में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान है, इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा (Montha)' का लैंडफॉल शुरू हो चुका है। इस तूफान का असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में दिख रहा है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में लगातार बारिश हो रही है.। भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में कई जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने और खुले स्थानों पर न जाने की अपील की है। तूफान के असर से 27 से 30 अक्टूबर तक रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) की 97 ट्रेनें कैंसिल, 5 डाइवर्ट और 17 रीशेड्यूल की गई हैं. पूर्वी तटीय रेलवे (ECoR) ने भी 32 ट्रेनें रद्द की हैं। एयर इंडिया और इंडिगो की कई उड़ानें भी रद्द की गई हैं। विशाखापट्टनम में पूरे दिन उड़ान संचालन बंद रहेगा ।
मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के असर से केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती है।
तूफान मोन्था को यह नाम थाइलैंड ने दिया है। थाई भाषा में इसका अर्थ है सुगंधित फूल। मंगलवार सुबह से ही आंध्र, तमिलनाडु, बंगाल और ओडिशा के तटीय जिलों में बारिश और 90 किलोमीटर से 110 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चल रही है।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ