LATEHAR : जिले के सभी प्रखंडों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, विलेज एक्शन प्लान हुआ अनुमोदित।

 LATEHAR : जिले के सभी प्रखंडों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, विलेज एक्शन प्लान हुआ अनुमोदित। 

लातेहार, झारखंड  । 

आदि कर्मयोगी अभियान (आदि सेवा पर्व – 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर) के तहत जिले के सभी दस प्रखंडों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।

जिले के 88 पंचायतों के कुल 225 गांवों में आयोजित इन सभाओं में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभाओं के दौरान आदिवासी बहुल गांवों की समृद्धि एवं विकास सुनिश्चित करने के लिए विलेज एक्शन प्लान (VAP) का अनुमोदन किया गया।


उपस्थित ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से तैयार इन एक्शन प्लानों को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि योजनाओं एवं कार्यक्रमों का समयबद्ध क्रियान्वयन हो सके। शेष ग्राम सभा का आयोजन 03 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।


इस मौके पर गांव स्तर पर विकास की प्राथमिकताओं एवं आवश्यकताओं को साझा करते हुए सामूहिक निर्णय लिए गए। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि अनुमोदित एक्शन प्लान के अनुरूप सभी विकासात्मक कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ