LATEHAR : लातेहार समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने महात्मा गांधी को किया नमन।

  LATEHAR : लातेहार समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने महात्मा गांधी को किया नमन। 


लातेहार, झारखंड  । 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज समाहरणालय के झारनेट सभाकक्ष में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा एवं सेवा के प्रतीक थे। उनके विचार आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों से आह्वान किया कि हम सभी गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।


उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, नगर प्रशासक नगर पंचायत लातेहार राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों ने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए उनके बताए आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ