RANCHI :* बारिश के बीच किया गया रावण दहन* ।
रांची, झारखंड।राजधानी रांची में हुंडरु रावण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मुख्य अतिथि के रुप एव बिनय सिन्हा दीपू महासचिव ने शामिल होकर मेघनाथ, कुम्भकर्ण एवं रावण का पुतला जलाया गया।
इस बरसात में भी हजारों के संख्या में लोग उपस्थित होकर उत्साह पूर्वक दशहरा मनाया ।।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ