RAMGARH : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन ।

 RAMGARH : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन ।

रजरप्पा, रामगढ़, झारखंड ।

कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड पुलिस के उपमहानिरीक्षक(मुख्यालय) प्रशांत सिंह को एक निंदा पत्र एवं ज्ञापन सौंपा। पत्र में उल्लिखित है कि,

आशीष झा, सहायक प्रबंधक (सीडी) क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, रजरप्पा क्षेत्र एवं टीम पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान हुए घातक हमले की निन्दा एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही की माँग की गई है। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(सीएमओएआई) रजरप्पा क्षेत्र द्वारा कहा गया है कि दिनांक 25.09.2025 को प्रातः लगभग 06:00 बजे हुए उस दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय हमले की कड़ी भर्त्सना करता है, जिसमें हमारे अधिकारी आशीष झा, सहायक प्रबंधक (सीडी), क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, रजरप्पा क्षेत्र, तथा उनकी टीम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपराधियों के हमले में घायल हो गए।

आशीष झा अपने दल ( श्याम सुंदर रवानी, संतोष कुमार मिश्रा, मनोज कुमार,  रंजीत- कैम्पर ड्राइवर, पवन कुमार महतो- बोलेरो ड्राइवर) के साथ गस्ती के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा एवं सीसीएल की सम्पत्तियों की रक्षा कर रहे थे। उसी समय भुचुंगडीग गाँव के आपराधिक तत्वों ने उन पर और उनकी टीम पर बर्बर हमला कर गंभीर शारीरिक चोटें पहुंचाई। यह घटना अत्यन्त ही शर्मनाक, अक्षम्य एवं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि घटना के तत्काल बाद, जहाँ पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए थी, वहीं पुलिस द्वारा न केवल लापरवाही बरती गई, बल्कि पीड़ित अधिकारी के विरुद्ध ही झूठा मामला दर्ज कराकर अपराधियों को संरक्षण प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। यह पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गम्भीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। यह स्थिति अत्यन्त ही खतरनाक है। विगत 4-5 महीनों में इस प्रकार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सीसीएल प्रबंधन द्वारा कई प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन किसी केस में कोई ठोस कारवाई नहीं हुई है। यदि अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो उनके हौसले और बुलंद होंगे तथा कोयला चोरी, लोहे एवं उपकरण की चोरी, अवैध खनन और अन्य आपराधिक गतिविधियाँ और बढ़ेंगी, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और बिगड़ेगी। इस संबंध में सीएमओए‌आई, रजरप्पा क्षेत्र, पुलिस प्रशासन से माँग करता है किः

1.आशीष झा एवं उनकी टीम पर हमला करने वाले सभी अपराधियों को तत्काल चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए।

2.अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाए।

3.पीड़ित अधिकारी पर दर्ज झूठे मामले को तत्काल निरस्त किया जाए।

4.रजरप्पा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर अपराधियों में कानून का भय स्थापित किया जाए

सीएमओएआई इस घटना की कड़ी निन्दा करता हैं तथा उसका मानना है कि अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही ही एक मात्र समाधान है। प्रतिनिधिमंडल में सीएमओएआई रजरप्पा के अध्यक्ष पी.के.रामदास, सचिव अरविंद, परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय,स्टाफ अधिकारी (उत्खनन) एस.के.सिन्हा, स्टाफ अधिकारी(खनन) गौतम नाथ, स्टाफ अधिकारी (सिविल) विमल कुमार आजाद, प्रबंधक(खनन) चन्द्रशेखर आजाद, उप प्रबंधक (वित्त) चन्द्रभूषण, उप प्रबंधक(वित्त) गीतांश तथा सहायक प्रबंधक(मा सं) उदय शेखर शामिल थे।




Report By Sujit Sinha (Rajrappa, Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ