LATEHAR : जंगल में खुखड़ी चुनने गए व्यक्ति की वज्रपात से मौत ।
लातेहार, झारखंड ।जिले के पोचरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकरी गांव टोला जोरीसखुआ निवासी नागेश्वर सिंह (45) पिता कईल सिंह की जंगल में वज्रपात से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नागेश्वर सिंह बीते बृहस्पतिवार को खुखड़ी चुनने के लिए जंगल गए थे। तीन दिन तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन में जुट गए।शनिवार शाम को जंगल में बैल चराने गए एक चरवाहे ने नागेश्वर सिंह का शव देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। बताया जाता है कि तेज बारिश के दौरान अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। रविवार को शव को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं, छात्र नेता कमलेश उराँव ने मृतक परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ