RANCHI : 8 वां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन की तैयारी को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित ।

 RANCHI : 8 वां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन की तैयारी को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित । 

रांची, झारखंड । 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आइजेए) के तत्वावधान में आगामी पांच नवंबर,2025 को राजधानी रांची में प्रस्तावित 8 वां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन के आयोजन को लेकर रविवार को बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) स्थित होटल द पार्क रिट्रीट में बैठक आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता आइजेए के प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने की।

बैठक में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति का भी गठन किया गया। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित आईजेए महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव मधु सिन्हा ने सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर संगठन के पदधारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया।  वहीं, प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने झारखंड प्रदेश इकाई के सभी पदधारियों के  बीच सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां बांटी। 


 मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में देश-विदेश के पत्रकार भी शामिल होंगे। अध्यक्ष के निर्देशानुसार सम्मेलन स्थल के चयन और अन्य जिम्मेदारियों के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

कमेटी में विपिन कुमार सिंह, रफी सामी, काजल मेहता, विजय दत्त पिंटू सहित अन्य मौजूद थे। गौरतलब है कि  देश के विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग  की जा रही है।

इस दिशा में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सम्मेलन में भी विशेष चर्चा की जाएगी। ‌

पत्रकार सुरक्षा कानून झारखंड में लागू करने की मांग का समर्थन झारखंड के कई पत्रकार संगठनों द्वारा भी की गई है।  वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह एवं संजीत कुमार दीपक ने भी सम्मेलन की सफलता की शुभकामनाएं दी।





By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ