LATEHAR : लोगों के लिए नज़ीर बन रहे राजीव रंजन पांडेय व उनकी पत्नी ऋतु रानी । असहायों के बीच पहुंचकर बच्चों संग मनाया उत्सव, वस्त्र व मिठाई का किया वितरण ।

LATEHAR : लोगों के लिए नज़ीर बन रहे राजीव रंजन पांडेय व उनकी पत्नी ऋतु रानी ।

     असहायों के बीच पहुंचकर बच्चों संग मनाया उत्सव, वस्त्र व मिठाई का किया वितरण ।

लातेहार, झारखंड । 

आज के भागदौड़ भरे जीवन में जहां लोग अपने परिवार तक सीमित होते जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग समाज के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। लातेहार के अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय और उनकी पत्नी ऋतु रानी ऐसे ही दंपत्ति हैं, जो असहायों के सुख-दुख में साथ खड़े होते हैं। नवरात्र के पावन अवसर पर दंपत्ति ने जिला मुख्यालय स्थित केशवर आहरा रोज़ बाल आश्रय गृह पहुंचकर बच्चों के बीच वस्त्र व मिठाई का वितरण किया और उनके साथ समय बिताया। इससे पहले भी इन्होंने करीब तीन सौ गरीब महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर समाजसेवा की मिसाल पेश की थी।

राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि “समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें यह अहसास कराते हैं कि समाज उनके साथ है।”

वहीं ऋतु रानी ने कहा कि “जैसे हम अपने बच्चों के साथ पर्व मनाते हैं, वैसे ही इन बच्चों को भी पर्व की खुशियों से जोड़ना हम सबका दायित्व है। समर्थ लोग आगे आएं और मिलकर इनके चेहरे पर भी मुस्कान लाएं।”

इस अवसर पर अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय सपत्नीक ऋतु रानी के साथ अधिवक्ता धीरेंद्र शुक्ला, अंजली शुक्ला, ललिता कुमारी, किरन कुमार, रविंद्र अग्रवाल, मुकेश कुमार, राधाकृष्ण कुमार, प्रशांत रंजन पांडेय समेत कई शिक्षक व समाजसेवी मौजूद रहे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ