RANCHI : SIR के खिलाफ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का हल्ला बोल, विधानसभा में प्रस्ताव लाने की चल रही तैयारी ।

 RANCHI : SIR के खिलाफ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का हल्ला बोल, विधानसभा में प्रस्ताव लाने की चल रही तैयारी ।

रांची, झारखंड ।

मतदाताओं के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का विरोध करेगी। इसके लिए झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में सत्ता पक्ष सदन में प्रस्ताव लाएगा। सदन से प्रस्ताव पास करवाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री आवास में महागठबंधन विधायक दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एसआईआर को लेकर सत्ता पक्ष चार अगस्त को सदन में प्रस्ताव लाएगा।

*एसआईआर का विरोध*  झारखंड में इसे नहीं कराने के लिए प्रस्ताव को सदन से पारित करवाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि एसआईआर सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र है। भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से इसे गैर भाजपा शासित राज्यों पर जानबूझकर थोप रही है। भाजपा के शासनकाल में शासन और नीति से गरीब और कमजोर वर्ग प्रभावित हैं। भाजपा एसआईआर के जरिए गरीब व कमजोर लोगों को मतदान के अवसर से हटाना चाह रही है। *स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी* 

 कहा कि एसआईआर केवल बिहार का विषय नहीं रह गया है, इससे झारखंड, बंगाल एवं विभिन्न राज्यों के वोटरों के मताधिकार छीनने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। वोटरों के अधिकार को कभी छीनने नहीं दिया जाएगा। इसके खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष होगा। *पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद*

कहा कि आपदा, प्राकृतिक प्रकोप, पेशा नियमावली को लागू करने, जातीय जनगणना जैसे विषयों पर चर्चा हुई। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों को संगठित, संयमित रहने के लिए

 *मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है।*

 सत्र की रणनीति बनाते हुए यह कहा गया कि विपक्ष को संतुष्ट करने के लिए तत्परता से जवाब दिया जाए।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ