LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन ।
लातेहार, झारखंड ।धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा दशम में अध्यापन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इन सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में विद्यार्थियों को न केवल शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कराया, बल्कि लातेहार जिला के टॉप 10 में विद्यालय के अधिसंख्य विद्यार्थियों को शामिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इससे पूर्व 2024 की मैट्रिक परीक्षा में भी विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता के साथ राज्य टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया था समारोह में सम्मानित किए गए शिक्षकों में ओंकारनाथ सहाय, राधे श्याम मिश्रा, रितेश रंजन गुप्ता, धर्म प्रकाश प्रसाद, फूलचंद सिंह, कपिल देव प्रमाणिक, रेनू गुप्ता, मधु कुमारी एवं रजनी नाग शामिल रहीं। सभी को मुख्य अतिथि नव चयनित अर्चना कुमारी, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता रितु रानी पांडे, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार पांडे, सचिव नरेंद्र कुमार पांडे एवं प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य अभिषेक अनिल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ