LATEHAR : पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ...* टाउन हॉल लातेहार में हुआ आयोजन, अधिकारियों को किया गया प्रोत्साहित ।

 LATEHAR : पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ...*

टाउन हॉल लातेहार में हुआ आयोजन, अधिकारियों को किया गया प्रोत्साहित ।

लातेहार, झारखंड । 

पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर गुरुवार को टाउन हॉल, लातेहार में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांस कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।


इस कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायती राज कार्यालय के तत्वावधान में किया गया। इसका उद्देश्य पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देना था।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए पंचायत उन्नति सूचकांक की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह सूचकांक पंचायतों के प्रदर्शन को आंकने का एक सशक्त माध्यम है, जिससे पंचायतों की कार्यशैली में निरंतर सुधार लाया जा सकता है।

कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, कार्यपालक अभियंता पेयजल दीपक महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायती राज कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ