RANCHI : रांची के कांके में युवती पर पेट्रोल फेंकने की साजिश का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार...!!

RANCHI : रांची के कांके में युवती पर पेट्रोल फेंकने की साजिश का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार...!!

रांची, झारखंड ।

रांची के कांके थाना क्षेत्र में पेट्रोल फेंकने की सनसनीखेज घटना की गुत्थी आज सुलझ गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि यह मामला हमला नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे खुद युवती और उसके प्रेमी ने मिलकर रचा था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने एक होटल में बैठकर पूरी योजना तैयार की थी। मकसद था मेन रोड पार्किंग का टेंडर लेने की होड़ में दूसरे पक्ष को फंसा देना।


साजिश के तहत युवती ने फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर खुद को ही धमकी दिलवाई, ताकि मामले को गंभीर दिखाया जा सके।

घटना के बाद युवती ने पेट्रोल फेंकने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। लेकिन जब पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की, तो पूरे षड्यंत्र की परतें खुलने लगी। प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि युवती फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।



By Madhu Sinha 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ