RANCHI : रांची से अपहृत स्कूली छात्रा के मामले में पुलिस ने 4 अपराधी को किया गिरफ्तार, 6 घंटे के अंदर केस का उद्भेदन ।
रांची, झारखंड ।
राजधानी रांची के व्यस्तम इलाका सिरमटोली चौक से स्कूली छात्रा अपहरण मामले में रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की क्यूआरटी ने 6 घंटे के अंदर 4 अपराधी को गिरफ्तार कर पूरे केस का खुलासा कर दिया है। इनलोगों के पास से पुलिस को घटना में इस्तेमाल हथियार व गाड़ी भी मिला है। सभी अपराधी रांची के ही रहने वाले है।
बुधवार की सुबह सिरमटोली से अपहृत स्कूली बच्ची को 2 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया था। रांची पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण यह कामयाबी हासिल हुई है। बच्ची को रामगढ़ के कुज्जु इलाके से बरामद किया गया था। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अलर्ट पर रामगढ़ पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर बच्ची को सकुशल बरामद किया था। वहीं हुंडई कार से अपराधियों ने बच्ची को किडनैप किया था।
बच्ची हर दिन की तरह ही ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी। सिरमटोली के पास हुंडई कार से अपराधी पहुंचे और ई-रिक्शा को पीछे से धक्का मार दिए। इसके बाद दो को संख्या में अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर गाड़ी से बाहर निकले और 2 से 3 राउंड फायरिंग कर बच्ची को उठाकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया । इसके बाद बच्ची को गाड़ी में बैठा कर सुजाता चौक की ओर भागे।
अपहरणकर्ताओं द्वारा जिस हुंडई गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH01FU6874 है। यह रजिस्ट्रेशन गोपाल सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर है। वहीं, गाड़ी के रेजिस्ट्रेशन में 110 cc लिखा हुआ है। यह स्पष्ट है कि अपराधियों ने सोची समझी साजिश के तहत बाइक के नंबर का इस्तेमाल अपहरण वाली गाड़ी में किया है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ