LATEHAR : परिवहन कार्यालय में ऑटो रिक्शा रूट परमिट हेतु विशेष शिविर का हुआ आयोजन ।
लातेहार, झारखंड ।जिला परिवहन कार्यालय लातेहार में सोमवार को ऑटो रिक्शा चालकों के लिए रूट परमिट निर्गत करने हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार, पलामू, मनीष कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान कुल 8 ऑटो रिक्शा चालकों को रूट परमिट निर्गत किए गए। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार और मोटर यान निरीक्षक सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी व्यावसायिक वाहन स्वामियों से अपील की कि वे बिना देर किए अपने वाहनों का परमिट निर्गत कराएं और केवल वैध परमिट के साथ ही वाहन परिचालन करें।शिविर का मुख्य उद्देश्य ऑटो चालकों को उनके गृह जिले से ही परमिट की सुविधा उपलब्ध कराना और उन्हें झेलनी पड़ने वाली प्रशासनिक कठिनाइयों को कम करना था। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना परमिट के वाहन परिचालन करने पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत आर्थिक दंड लगाया जा सकता है।परमिट आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसमें वाहन संख्या और चेसिस नंबर दर्ज करने के पश्चात ₹150 का शुल्क निर्धारित है। सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करनी होगी।अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले के अंतर्गत बगैर परमिट संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ