LATEHAR : जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ ।
लातेहार, झारखंड ।जिला अधिवक्ता संघ, लातेहार के सत्र 2025-27 के लिए शनिवार को संपन्न चुनाव के बाद मंगलवार को नवनिर्वाचित 12 पदाधिकारियों व सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में चुनाव अधिकारी गणेश प्रसाद, अनिल ठाकुर एवं संतोष रंजन कुमार ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई अध्यक्ष पद पर लाल अरविंद नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष बासुदेव कुमार पांडेय, सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) मिथलेश कुमार, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) नरोत्तम कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, सहायक कोषाध्यक्ष स्वप्निल कुमार सिंह तथा पांच कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। शपथ ग्रहण से पहले सभी नव निर्वाचितों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष शाहदेव ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में बैठने की व्यवस्था और शौचालय निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी। वरीय अधिवक्ता राजमणि प्रसाद और प्रदीप कुमार पांडेय ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और संघ के सर्वांगीण विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ