LATEHAR : NH-22 पर बने गड्ढों की जल्द मरम्मत करे एनएच डिवीजन: जिप उपाध्यक्ष ।
लातेहार, झारखंड ।चंदवा से बालूमाथ के बीच एनएच-22 पर बनी सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार माध्यमों के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनीता देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह ने एनएच डिवीजन के सहायक अभियंता श्री प्रताप से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने सड़क पर बने गड्ढों की शीघ्र मरम्मत करने का आग्रह किया। इस पर डिवीजन की ओर से आश्वासन दिया गया कि एक से दो दिनों के भीतर सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा। जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि सड़क पर बने गड्ढे कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं, इसलिए विभाग को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह सड़क हाल ही में बनी है और वर्तमान में मेंटेनेंस की अवधि में है, ऐसे लापरवाही से कभी भी घटना दुर्घटना हो सकती है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ