LATEHAR : बारियातू थाना प्रभारी बने रंजन पासवान, कहा– अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता ।

LATEHAR : बारियातू थाना प्रभारी बने रंजन पासवान, कहा– अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता ।

लातेहार, झारखंड ।

 जिले के बारियातू थाना में रंजन पासवान ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, अपराध पर नियंत्रण रखना और शांति बनाए रखना होगा। रंजन पासवान ने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा जनता की शिकायतों पर त्वरित और निष्पक्ष पहल की जाएगी। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि थाना क्षेत्र को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि रंजन पासवान इससे पहले लातेहार थाना और बालूमाथ थाना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब उन्हें बारियातू थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पदभार ग्रहण के अवसर पर कई पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ