LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर में प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न, चयनित प्रतिभागी जपला में दिखाएंगे प्रतिभा ।

LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर में प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न, चयनित प्रतिभागी जपला में दिखाएंगे प्रतिभा ।

लातेहार, झारखंड ।

जिला मुख्यालय धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में विद्यालय स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से तीन वर्गों — शिशु, बाल और किशोर — में प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों के विजेता आगामी 23 अगस्त को जपला में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विजेता प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है: संस्कृत विषय: शिशु वर्ग: अक्शा प्रवीण, आरोही कुमारी, वैभवी कुमारी

बाल वर्ग: प्रेरणा श्रीवास्तव, वैष्णवी कुमारी, आन्या कुमारी किशोर वर्ग: पीहू पांडे, दिव्या कुमारी, ज्योतिका कुमारी

*संस्कृति बोध विषय:*

शिशु वर्ग: आदर्श कुमार, ऋषभ तिवारी, सत्यम कुमार,बाल वर्ग: अनुप्रिया कुमारी, आदित्य कुमार, अभिजीत कुमार,किशोर वर्ग: अमन कुमार, अभिषेक कुमार, यशस्वी रंजना पांडे, विज्ञान विषय: शिशु वर्ग: आदित्य कुमार, राजवीर कुमार, केशव कुमार, बाल वर्ग: यश गुप्ता, देव कुमार, अरनव श्रेय, किशोर वर्ग: शिप्रा सौरभ, स्वास्तिक सजग, तन्मय गुप्ता

*वैदिक गणित:*

शिशु वर्ग: सौरभ कुमार, अंश कुमार, आर्यन कुमार, बाल वर्ग: आर्यन विश्वकर्मा, रितिका रानी, पल्लवी प्रिया,किशोर वर्ग: अभिनव, ऋषि कुमार, आनंद कुमार

*अंग्रेजी विषय:*

शिशु वर्ग: शिक्षा कुमारी, दर्शिका कुमारी, पप्पू कुमार, बाल वर्ग: श्रेया कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रूचि कुमारी, किशोर वर्ग: प्रियांशु कुमार, अंशिका कुमारी, आरुषि कुमारी

संगणक विषय: शिशु वर्ग: सृष्टि कुमारी, शौर्य कुमार, राजवीर कुमार,बाल वर्ग: शशि रंजन, भानु दुबे, रितिक राज,किशोर वर्ग: परी कुमारी, रूपाली राज, रोशनी गुप्ता,

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता के चयनित विद्यार्थी संकुल स्तर से लेकर प्रांत व क्षेत्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय परिवार ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ