RAMGARH :*भगवान तिवारी को आईजेए के प्रदेश महासचिव बनने पर रामगढ़ जिला अध्यक्ष ने दी बधाई*
◆भगवान तिवारी के प्रदेश महासचिव बनने पर एसोसिएशन को मिलेगी नई उर्जा : सुजीत सिन्हा ।
रामगढ़, झारखंड ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं राष्ट्रीय सचिव, महिला विंग मधु सिन्हा की संस्तुति पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने देवघर - झारखंड निवासी भगवान तिवारी को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रदेश महासचिव, झारखंड प्रदेश बनाया गया है एवं आशा व्यक्त की है कि वह इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांँव के सभी पत्रकारों को जोड़ कर पत्रकार हित की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सदैव तत्पर रहेंगे। वहीं भगवान तिवारी ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसका मैं सदैव निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा।
भगवान तिवारी को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर एसोसिएशन के रामगढ़ जिला अध्यक्ष सुजीत सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान तिवारी को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को एक नई उर्जा मिलेगी तथा एसोसिएशन अपनी बुलंद आवाज को जरुरतमंद पत्रकारों के हित में भलिभाँति रख सकेगा। उन्हें बधाई देने वालों में रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, गोला प्रखंड अध्यक्ष अशफाक अहमद, मनोज कुमार झा, आशीष कुमार मिश्रा, दिलीप करमाली सहित कई पत्रकार शामिल हैं।
Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ